दाइश ने फिर ईरान को धमकी दी
सीरिया व इराक़ में अपनी अंतिम सांसें ले रहे आतंकी गुट दाइश ने एक वीडियो जारी करके अपने तत्वों से कहा है कि वे इस्लामी गणतंत्र ईरान के ख़िलाफ़ आतंकी हमले करें।
दाइश ने अपने इस वीडियो में अपने तत्वों से कहा है कि अगर वे सीरिया व इराक़ आकर इस गुट में शामिल नहीं हो सकते तो ईरान के ख़िलाफ़ आतंकी कार्यवाहियां करें। वीडियो में दाइश के आतंकियों द्वारा पिछले दिनों ईरान की संसद और इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर किए गए हमले के कुछ फ़ोटो भी दिखाए गए हैं। सात जून को दाइश के आतंकियों के इस हमले में 18 व्यक्ति शहीद और दसियों अन्य घायल हो गए थे।
दाइश के इस हमले के जवाब में इस्लामी क्रांति संरक्षक बल आईआरजीसी ने 18 जून को पूर्वी सीरिया के दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र में स्थित दाइश के ठिकानों और कार बम बनाने के केंद्र पर ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाले मध्यम दूरी के छः मीज़ाईलों से हमला किया था। इन मीज़ाइलों ने 650 किलो मीटर की दूरी तय करके अपने निर्धारित लक्ष्यों को भेद दिया था। (HN)