ज़रूरत पड़ी तो 5 दिन में 20 फ़ीसद यूरेनियम एन्रिचमंट शुरु कर सकते हैं, ईरान
(last modified Tue, 22 Aug 2017 10:52:17 GMT )
Aug २२, २०१७ १६:२२ Asia/Kolkata
  • 22 अगस्त 2017 को तेहरान में आईआरआईबी न्यूज़ एजेंसी से इंटर्व्यू में ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी अली अकबर सालेही
    22 अगस्त 2017 को तेहरान में आईआरआईबी न्यूज़ एजेंसी से इंटर्व्यू में ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी अली अकबर सालेही

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र अगर ज़रूरत पड़ी तो फ़ोर्दो प्रतिष्ठान में 20 फ़ीसद युरेनियम संवर्धन 5 दिन के भीतर शुरु कर सकता है।

अली अकबर सालेही ने मंगलवार को संवददाता से इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति हसन रूहानी की हालिया चेतावनी कि अगर अमरीका ने पाबंदी लगाने की नीति अपनायी तो ईरान घंटों में उच्च स्तरीय परमाणु गतिविधियां तेज़ी से शुरु कर देगा, खोखली नहीं है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सहित देश के उच्च अधिकारियों को परमाणु ऊर्जा संस्था की क्षमता से सूचित कर दिया गया है ताकि वह जानकारी के आधार पर फ़ैसला कर सकें।

अली अकबर सालेही ने कहा कि राष्ट्रपति रूहानी की चेतावनी उस आंकड़े पर आधारित थी जो देश की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने मुहैया कराया था कि जिसमें उसने आकस्मिक स्थिति में अपनी तय्यारी की भी बात कही थी।

ईरान ने गुट पांच धन एक के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते के तहत अपने परमाणु कार्यक्रम में कुछ सीमित्ताएं लगायी हैं।

अली अकबर सालेही ने बताया कि परमाणु समझौते जेसीपीओए के तहत फ़ोर्दो संवर्धन प्रतिष्ठान में बदलाव इस हिसाब से किया गया है कि ज़रूरत पड़ने पर 20 फ़ीसद संवर्धन 5 दिन में शुरु हो सके।

उन्होंने कहा, “20 फ़ीसद संवर्धन को तेज़ी से शुरु करने की चेतावनी में तक्नीकी व पेशेवराना दोनों आयाम से अनेक संदेश हैं जिन्हें विरोधी पक्ष समझता है।” (MAQ/N)

 

टैग्स