कुर्दिस्तान का जनमत संग्रह नकारात्मक परिणाम लाएगाःईरान
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने कहा है कि तेहरान, कुर्दिस्तान के जनमत संग्रह का विरोधी है क्योंकि इसके नकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
अली शमख़ानी ने कहा है कि कुर्द भाइयों के हितैषी होने के नाते इस्लामी गणतंत्र ईरान का मानना है कि इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र में जनमत संग्रह, इस क्षेत्र के हितों का पूरक नहीं है।
ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एेसी स्थिति में कि जब इराक़ी जनता के अथक प्रयासों से यह देश आतंकवादियों के चंगुल से लगभग निकल रहा है, कुर्दिस्तान का जनमत संग्रह, क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा कि तेहरान, अखंण्ड इराक़ का समर्थन करता है।
अली शमख़ानी ने कहा कि ईरान के, इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के साथ सुरक्षा संबन्धी कुछ समझौते हैं जो इसके इराक़ से अलग होने की स्थिति में स्वयं ही रद्द हो जाएंगे।
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख ने कहा कि कुर्दिस्तान में जनमत संग्रह के बारे में अधिक विचार-विमर्श किया जाए और जल्दबाज़ी के फैसलों से बचा जाए।