जेसीपीओए पर कोई वार्ता नहींः मोहसिन रेज़ाई
(last modified Wed, 18 Oct 2017 11:25:01 GMT )
Oct १८, २०१७ १६:५५ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए पर कोई वार्ता नहींः मोहसिन रेज़ाई

मोहसिन रेज़ाई ने कहा है कि परमाणु समझौते या जेसीपीओए के बारे में अब कोई वार्ता नहीं होगी।

ईरान की हित संरक्षक परिषद के सचिव का कहना है कि जेसीपीओए के बारे में अगर कोई छोटी सी भी ग़लती की गई तो ईरान उचित कार्यवाही करेगा।  उन्होंने कहा कि अर्थहीन जेसीपीओए का कोई फ़ाएदा नहीं है।

मोहसिन रेज़ाई ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परमाणु समझौते के बारे में ईरान, अमरीका या यूरोप से वार्ता नहीं करेगा।  उन्होंने स्पष्ट किया कि अमरीका, जेसीपीओए के मूल रूप को तो सुरक्षित रखना चाहता है किंतु ईरान के साथ सहयोग न करने पर वह यूरोप पर दबाव बना रहा है।

मोहसिन रेज़ाई ने इराक़ के कुर्दिस्तान के हालिया परिवर्तनों के संदर्भ में कहा कि कुर्दिस्तान के प्रमुख की कार्यवाही के कारण उत्तरी इराक़ दस साल पीछे चला गया है।  उन्होंने कहा कि करकूक की आज़ादी में ईरान ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया बल्कि इसमें इराक़ की सेना और वहां के स्वयंसेवी बलों ने भूमिका निभाई।  ईरान की हित संरक्षक परिषद के सचिव का कहना है कि इराक़ के बाहर से सैनिकों की करकूक में मौजूदगी पर आधारित ख़बर निराधार है।

टैग्स