इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी के एजेंट को सज़ाए मौत
ईरान में एक अदालत ने इस्राईल की ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए जासूसी के दोषी पाए जाने वाले एजेंट को मौत की सज़ा सुनाई है।
तेहरान के प्रासिक्यूटर अब्बास जाफ़री दौलताबादी ने बताया कि जासूस ने मोसाद के अधिकारियों को ईरान के परमाणु, सैन्य व अनुसंधान केन्द्रों में काम करने वाले 30 हाई प्रोफ़ाइल लोगों की जानकारियां दी हैं।
इन हाई प्रोफ़ाइल लोगों में परमाणु वैज्ञानिकों मसऊद अली मुहम्मदी तथा प्रोफ़ेसर मजीद शहरयारी भी शामिल हैं जिन्हें इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी ने शहीद करवा दिया था।
प्रोफ़ेसर अली मुहम्मदी को 12 जनवरी 2010 को शहीद कर दिया गया था जबकि 29 नवम्बर सन 2010 को आतंकियों ने परमाणु वैज्ञानिकों मजीद शहरयारी तथा फ़रीदून अब्बासी पर हमला करवाया था। इस हमले में प्रोफ़ेसर मजीद शहरयारी शहीद हो गए थे जबकि प्रोफ़ेसर फ़रीदून अब्बासी तथा उनकी पत्नी जीवित बच गए थे।
दौलताबादी ने बताया कि दोषी पाए गए जासूस की इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मुसदा के आठ अधिकारियों से मुलाक़ातें हो चुकी हैं जिसमें एजेंट ने मुसाद के अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई थीं जिसके बदले में उसे भारी रक़म और स्वीडन में आवास मिला था।