दुनिया को परमाणु हथियारों से ख़ाली किया जाए, ईरान की मांग
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने एक बार फिर यह मांग की है कि परमाणु हथियार रखने वाले देश अपने परमाणु हथियारों को तबाह करें।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई राजदूत ग़ुलाम अली ख़ुशरू ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद की बैठक में जो परमाणु हथियारो के प्रयोग और प्रयोग की धमकी के ग़ैर क़ानूनी होने के बारे में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फ़ैसले के शीर्षक के अंतर्गत आयोजितक हुई थी, गुट निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य देशों के प्रतिनिधित्व में भाषण दिया।
उन्होंने मामले को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने और धौंस धमकियों की ज़बान के प्रयोग पर प्रतिबंध के बारे में गुट निरपेक्ष आंदोलन की सैद्धांतिक नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, मतभेदों और समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने, इस कार्य के लिए प्रेरित करने और इस शैली को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।
ईरान के राजदूत का कहना था कि गुट निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य देश, संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्यों से यह कहना चाहते हैं कि वह अपने क़ानूनी अधिकारों और कार्यवाहियों के बारे में क़ानूनी मामलों में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का रुख़ करें।
उन्होंने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में नस्लभेदी दीवार के निर्माण के क़ानूनी मामले के बारे में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के परामर्श फ़ैसले का उल्लेख करते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फ़ैसले के सम्मान और उसके क्रियान्वयन के लिए अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में अतिग्रहण की समाप्ति की मांग की। (AK)