आईएईए प्रमुख तेहरान आए
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो इस्लामी गणतंत्र ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के लिए तेहरान आए हैं।
इरना के अनुसार, अमानो आज रविवार को ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही से भेंटवार्ता करेंगे।
उनका यह सफ़र शांतिपूर्ण आयाम पर आधारित परमाणु सहयोग के मामलों, सेफ़गार्ड मामलों और परमाणु समझौते जेसीपीओए के संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच संपर्क व सहयोग की ताज़ा स्थिति की समीक्षा के लिए है।
अमरीकी प्रशासन की ओर से जेसीपीओए की भावना के ख़िलाफ़ उठाए जाने वाले विषयों और इससे संबंधित घटनाओं के मद्देनज़र ज़्यादातर पर्यवेक्षक अमानो के तेहरान दौरे को जेसीपीओए को मज़बूत करने की दिशा में उठने वाला क़दम मान रहे हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के इस दृष्टिकोण पर कि ईरान की ओर से जेसीपीओए का पालन नहीं हो रहा है, गुट पांच धन एक के दूसरे सदस्य देशों के नेताओं सहित दुनिया के विभिन्न देशों की प्रतिक्रिया सामने आयी है। ट्रम्प ने ईरान विरोधी दृष्टिकोण एसी हालत में अपनाया है कि आईएईए ईरान की ओर से जेसीपीओए की पाबंदी होने की आठ पर पुष्टि कर चुका है। (MAQ/N)