आस्ताना वार्ता के लिए ईरानी प्रतिनिधि मंडल क़ज़ाक़िस्तान पहुंचा
(last modified Sun, 29 Oct 2017 13:27:46 GMT )
Oct २९, २०१७ १८:५७ Asia/Kolkata
  • आस्ताना वार्ता के लिए ईरानी प्रतिनिधि मंडल क़ज़ाक़िस्तान पहुंचा

सीरिया शांति वार्ता के लिए आस्ताना में होने वाली वार्ता के सातवें दौर में भाग लेने के लिए ईरान का प्रतिनिधि मंडल रविवार को आस्ताना पहुंच गया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी कर रहे हैं।

आस्ताना वार्ता का सातवां चरण, सोमवार और मंगलवार को क़ज़ाक़िस्तान की राजधानी आस्ताना में आयोजित होगा जिसमें ईरान, रूस और तुर्की के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इससे पहले पिछले सप्ताह मंगलवार 25 अक्तूबर को सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत एलेक्ज़ेंडर लावरंतीफ़ और उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिर अंसारी ने सीरिया संकट के समाधान के लिए सातवें चरण की आस्ताना वार्ता के बारे में विचार विमर्श किया।

सीरिया संकट के समाधान के उद्देश्य से ईरान, रूस और तुर्की की पहल पर आस्ताना वार्ता आरंभ हुई और अब तक वार्ता के छह चरण हो चुके हों। (AK)

टैग्स