तेहरान और दमिश्क़ का लक्ष्य, प्रतिरोध के मोर्चे की रक्षा करना हैः डाक्टर विलायती
(last modified Mon, 06 Nov 2017 18:12:52 GMT )
Nov ०६, २०१७ २३:४२ Asia/Kolkata
  • तेहरान और दमिश्क़ का लक्ष्य, प्रतिरोध के मोर्चे की रक्षा करना हैः डाक्टर विलायती

अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकर विलायती ने कहा है कि ईरान और सीरिया का लक्ष्य, क्षेत्र में प्रतिरोध के मोर्चे की रक्षा करना और ज़ायोनिज़्म और उसके समर्थकों के मुक़ाबले में डटे रहना है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार डाक्टर अली अकर विलायती ने सोमवार को सीरिया के विदेशमंत्री वलीद अलमुअल्लिम से दमिश्क़ में मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरान और सीरिया के बीच प्रतिरोध के मोर्चे में सैद्धांतिक और मूल समानताएं पायी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान और सीरिया के बीच बहुपक्षीय सहयोग के कारण अमरीका और ज़ायोनियों की समझ में आ गया कि क्षेत्र में सीरिया की सरकार और राष्ट्र पर जो कुछ वह थोपना चाहते थे वह भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने इसी प्रकार सीरिया के दैरिज़्ज़ूर और अन्य क्षेत्रों में सीरिया की सेना और राष्ट्र की सफलताओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान और सीरिया हमेशा से एक दूसरे के साथ हैं।

सीरिया के विदेशमंत्री ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरान और सीरिया के बीच मज़बूत और रणनैतिक संबंध किसी से छिपे नहीं हैं और यह संबंध समस्त क्षेत्रों को शामिल किए हुए हैं।

श्री वलीद अलमुअल्लिम ने कहा कि सीरिया, प्रतिरोध के मोर्चे में ईरान के होने पर गर्व करता है और ईरान सीरियाई सेना और राष्ट्र की सफलताओं में भागीदार है।

ज्ञात रहे कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती लेबनानी अधिकारियों से अपनी मुलाक़ात और अपनी यात्रा की समाप्ति के बाद रविवार की रात ज़मीनी रास्ते से सीरिया पहुंचे।

डाक्टर अली अकबर विलायती सीरिया की अपनी यात्रा के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद और इस देश के प्रधानमंत्री से भी मुलाक़ात और कुछ क्षेत्रों का दौरा करेंगे। (AK)

टैग्स