आईएईए की नई रिपोर्ट ने परमाणु समझौते पर ईरान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की
(last modified Mon, 13 Nov 2017 18:38:09 GMT )
Nov १४, २०१७ ००:०८ Asia/Kolkata
  • आईएईए की नई रिपोर्ट ने परमाणु समझौते पर ईरान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए में ईरान के राजदूत रज़ा नजफ़ी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए की ताज़ा रिपोर्ट ने अमरीकी दावों के विपरीत एक बार फिर पुष्टि की है कि ईरान की समस्त परमाणु गतिविधियां पूर्ण रूप से जेसीपीओए के अनुसार जारी हैं।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए ने सोमवार को अपनी नवीं रिपोर्ट में कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियां, वर्ष 2015 में ईरान और ब्रिटेन, फ़्रांस, चीन, रूस, अमरीका और जर्मनी पर आधारित गुट पांच धन एक के बीच होने वाले समझौते के अनुसार बाक़ी हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान के जेसीपीओए पर प्रतिबद्ध रहने की पुष्टि न किए जाने के बाद आईएईए की यह पहली रिपोर्ट है।

आईएईए में ईरान के राजदूत रज़ा नजफ़ी ने जेसीपीओए के बारे में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी की नवीं रिपोर्ट के बारे में कहा कि यूरेनियम संवर्धन का जारी रहना, आधुनिक व नई पीढ़ी के सेन्ट्रीफ़्यूजों के माध्यम से विकास और शोध की गविधियां, अराक के भारी पानी के उत्पादन के कारख़ाने में भारी पानी के उत्पादन का जारी रहना, ख़ुन्दाब शोध संयंत्र के भारी पानी के रिएक्टर के आधुनिकीकरण के लिए कार्यवाही का जारी रहना तथा तेहरान शोध रिएक्टर की गतिविधियां सहित ईरान की समस्त परमाणु गतिविधियों के बारे में आईएईए की रिपोर्ट में संकेत किया गया है। 

आईएईए में ईरान के प्रतिनिधि ने इसी प्रकार कहा कि आईएईए की नई रिपोर्ट में संस्था के वर्तमान स्थान पर शोध के लक्ष्य से एक किलो वाॅट के एक नये छोटे भारी पानी के संयंत्र के निर्माण और आईएईए के महानिदेश यूकिया अमानो की हालिया तेहरान यात्रा और ईरानी अधिकारियों से होने वाली मुलाक़ात पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के नये पत्र की ओर भी संकेत किया गया है। (AK) 

टैग्स