तेहरान, ईरान और यूरोप के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
यूरोपीय संघ की विदेश नीति की उपायुक्त ने तेहरान में विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से भेंटवार्ता की।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति की उपायुक्त हेल्गा श्मिद रविवार को एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ तेहरान पहुंची और उन्होंने सोमवार की सुबह ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ी की उपस्थिति में ईरान और यूरोप के सर्वोच्च राजनैतिक दल की संयुक्त वार्ता का तीसरा दौर तेहरान में आयोजित किया।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति की उपायुक्त ने विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाक़ात में तेहरान में अपनी वार्ता की रिपोर्ट पेश की और कहा कि इन वार्ताओं में सीरिया, यमन, क़तर और लेबनान सहित क्षेत्रीय देशों की स्थिति के बारे में विचार विमर्श हुआ और वार्ता में क्षेत्रीय चुनौतियों से मुक़ाबले के लिए राजनैतिक वार्ताओं का क्रम जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
हेल्गा श्मिद ने इसी प्रकार कहा कि यूरोपीय देश संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए के पूर्ण क्रियान्वयन पर बल दे रहे हैं।
इस मुलाक़ात में ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बल दिया कि ईरान, विभिन्न क्षेत्रों में यूरोपीय संघ के साथ विचार विमर्श जारी रखने में रुचि रखता है।
ईरान और योरोपीय संघ के बीच इससे पहले तेहरान और ब्रसल्ज़ में दो चरण की उच्च स्तरीय बातचीत हो चुकी है जिसमें अर्थव्यवस्था, वाणिज्य, ऊर्जा, पर्यावरण मानवाधिकार, उच्च शिक्षा, शोध व प्रौद्योगिकी, संस्कृति और क्षेत्रीय विकास का विषय शामिल है।
तीसरे चरण की बातचीत के तहत दोनों पक्ष मंगलवार और बुधवार को इस्फ़हान में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे जसिका शीर्षक है, "अंतर्राष्ट्रीय परमाणु सहयोग, अपेक्षाएं और ज़िम्मेदारियां"।