ईरान में फिर आया भूकंप+फ़ोटो
पश्चिमी ईरान के लोरिस्तान प्रांत के बुरूजर्द ज़िले में दो बार भूकंप आया है जिसमें 36 लोग घायल हुए हैं।
लोरिस्तान प्रांत के आपात विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि यह भूकंप शुक्रवार तड़के बुरुजर्द ज़िले में आया। पहली बार आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 और दूसरी बार आए भूकंप की तीव्रता 3.2 थी।
लोरिस्तान प्रांत के आपात विभाग के महाप्रबंधक रज़ा आरयाई ने कहा कि घायलों में 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि 2 रिपोर्ट मिलने तक भर्ती थे।
उन्होंने बताया कि भूकंप से ब्रूजर्द के शहरी और ग्रामीण भाग में कुछ घरों को नुक़सान पहुंचा है।
ग़ौरतलब है कि 12 नवंबर को इराक़ की सीमा के निकट पश्चिमी ईरान के किरमानशाह प्रांत के सरेपुले ज़हाब में 7.3 रिक्टर स्केल के आए भूकंप में 444 लोग हताहत और 12386 लोग घायल हुए। इसी प्रकार इस भूकंप में लगभग 30000 घर पूरी तरह तबाह हो गए। (MAQ/N)