तेहरान में फिर भूकंप के झटके
(last modified Wed, 27 Dec 2017 01:20:05 GMT )
Dec २७, २०१७ ०६:५० Asia/Kolkata
  • तेहरान में फिर भूकंप के झटके

इस्लामी गणतंत्र ईरान के तेहरान और अलबुर्ज़ प्रांत के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 दश्मलव 2 बतायी गयी है।

तेहरान भूकंप विज्ञान केन्द्र के हवाले से संवाददाता के अनुसार, ये झटके बुधवार तड़के 54वें मिनट पर महसूस किए गए। इस भूकंप का केन्द्र राजधानी तेहरान से 42 किलोमीटर दूर  मलार्द ज़िला था। यह भूकंप 12 किलोमीटर ज़मीन की गहरायी में आया।

तेहरान के पश्चिम में स्थित अलबुर्ज़ प्रांत के संकट संचालन केन्द्र के प्रबंधक महदी महरवर ने कहा कि भूकंप के झटके महसूस होते ही अलबुर्ज़ प्रांत के संकट संचालन केन्द्र की राहत टीम को तय्यार रहने का हुक्म दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इतनी तीव्रता वाले भूकंप से विशेष नुक़सान का ख़तरा नहीं है।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले 20 दिसंबर 2017 को तेहरान और अलबुर्ज़ प्रांतों में 5.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए थे। (MAQ/N)

टैग्स