तेहरान और अलबुर्ज़ प्रांतों में भूकंप से 46 लोग घायल
(last modified Wed, 27 Dec 2017 07:44:36 GMT )
Dec २७, २०१७ १३:१४ Asia/Kolkata
  • तेहरान और अलबुर्ज़ प्रांतों में भूकंप से 46 लोग घायल

तेहरान और अबलुर्ज़ प्रांतों के सीमावर्ती इलाक़े में आने वाले भूकंप से 46 लोग घायल हो गए।

अलबुर्ज़ प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप आने के बाद लोगों ने इमारतों से बाहर निकलना शुरू किया तो इसी भाग दौड़ के दौरान कुछ लोग घायल हो गए और तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

महदी मेहरवर ने बताया कि हमारी सभी सहायता, राहत व प्रबंधन टीमें पूरी तरह एलर्ट हैं तथा इमर्जेंसी और फ़ायर ब्रिगेड की टीमें पूरी तरह तैयार हैं।

ज्ञात रहे कि मंगलवार और बुधवार की बीच की रात को 12 बज कर 54 मिनट पर 4 दशमलव 2 रिक्टर का भूकंप आया। भूकंप का केन्द्र तेहरान शहर से 42 किलोमीटर दूर था।

टैग्स