आतंकवाद हर रूप में निंदनीय हैः ईरान
(last modified Sun, 28 Jan 2018 09:21:16 GMT )
Jan २८, २०१८ १४:५१ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद हर रूप में निंदनीय हैः ईरान

ईरान ने काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में होने वाले हमले की निंदा करते हुए प्रभावितों के परिजनों और अफ़ग़ानिस्तानी राष्ट्र के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद से मुक़ाबले का एकमात्र मार्ग, देशों के बीच सहकारिता है।

ज्ञात रहे कि शनिवार को काबुल में होने वाले बम विस्फोट में कम से कम 63 लोग मारे गए और 151 अन्य घायल हो गए।  पिछले एक सप्ताह के दौरान काबुल में होने वाला यह दूसरा विस्फोट है।  इससे पहले काबुल के होटल इंटरकाॅंटिनेंटल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गए थे।  इस हमले में बड़ी संख्या में आम लोग घायल भी हुए थे।  आतंकवादी गुट तालेबान ने दोनो हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

टैग्स