ईरान और इराक़ के स्ट्रैटेजिक संबन्ध, क्षेत्र के भविष्य के निर्धारणकर्ता होंगेः विलायती
Feb १८, २०१८ १३:२४ Asia/Kolkata
अली अकबर विलायती ने कहा है कि तेहरान और बग़दाद के स्ट्रैटेजिक संबन्ध क्षेत्र के भविष्य के लिए निर्णायक सिद्ध होंगे।
इर्ना के अनुसार इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार ने ईरान और इराक़ के संबन्धों को क्षेत्र के भविष्य के लिए निर्णायक बताया है।
अली अकबर विलायती ने शनिवार की रात बग़दाद में कहा कि ईरान और इराक़ का भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है और इसी आधार पर ईरान, इराक़ के साथ संबन्ध विस्तार के लिए सहकारिता जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इराक़ की रक्षा, ईरान की रक्षा के समान है। अली अकबर विलायती इस्लामी एकता के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए इराक़ गए हैं जहां पर उन्होंने राजनेताओं और धर्मगुरूओं के साथ भेंटवार्ताएं कीं।