मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय संकल्प ज़रूरी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i59209-मादक_पदार्थों_की_रोकथाम_के_लिए_अंतर्राष्ट्रीय_संकल्प_ज़रूरी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के गृहमंत्री ने कहा है कि मादक पदार्थ निरोधक के लिए अंतर्राष्ट्रीय संकल्प ज़रूरी हैै।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १३, २०१८ ००:१४ Asia/Kolkata
  •  मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय संकल्प ज़रूरी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के गृहमंत्री ने कहा है कि मादक पदार्थ निरोधक के लिए अंतर्राष्ट्रीय संकल्प ज़रूरी हैै।

वियाना में मादक पदार्थ निरोधक संबंधित कमिशन की बैठक को संबोधित करते हुए ईरान के गृहमंत्री अब्दुर्रज़ा रहमानी फ़ज़ली ने कहा कि मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए व्यापक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ निरोधक के बारे में ईरान अपने अनुभव दूसरे देशों को देने को तैयार है।

ईरान के गृहमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ  के मादक पदार्थ निरोधक आयोग का एक बार फिर समर्थन करते हुए कहा कि मादक पदार्थ के विरुद्ध युद्ध में अग्रणी देशों की भूमिका अदा करने वालों के साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग किया जाना आवश्यक है। 

ईरान के गृहमंत्री अब्दुर्रज़ा रहमानी फ़ज़ली ने मादक पदार्थों और अपराधों के बारे में संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में मादक पदार्थों की पैदावार में 87 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  (AK)