ईदे नौरोज़ के अवसर पर राष्ट्रपति का भूकंप प्रभावित इलाक़ों का दौरा
राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने ईदे नौरोज़ एवं ईरानी नव वर्ष के अवसर पर ईरान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र किरमानशाह का दौरा किया।
राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने क़सरे शीरीन शहर के भूकंप से प्रभावित गांव फतहबाग के पीड़ितों से मुलाक़ात की और साथ ही भूकंप पीड़ितों के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का निकट से निरीक्षण किया।
राष्ट्रपति रूहानी ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भूकंप पीड़ितों की समस्याओं को सुना और कई मामलों में तुरंत कार्यवाही का भी आदेश दिया। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार पीड़ितों की जबतक सभी समस्याओं का समाधान नहीं कर देती तब तक सुकून से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भूकंप प्रभावित इलाक़ों के पुनर्निर्माण और विशेष रूप से स्थायी घर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है और यह काम जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा।
राष्ट्रपति रूहानी ने नौरोज़ के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश, भूकंप पीड़ितों के दुःख में शामिल है और उनका दर्द और कठिनाइयों को पूरी तरह से महसूस कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर 2017 को ईरान के किरमानशाह प्रांत में भयानक भूकंप आया था, इस भीषण भूकंप में लगभग 450 लोग हताहत और 12 हज़ार से अधिक घायल हुए थे। (RZ)