सीरिया में हस्तक्षेप के लिए अमरीका बहाने तलाश रहा हैः विदेशमंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीका, सीरिया में हस्तक्षेप करने का बहाना ढूंढ रहा है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार की सुबह ब्राज़ील पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए सीरिया में रासायनिक हमलों की निंदा करते हुए कहा कि रासायनिक हथियारों के बारे में ईरान का दृष्टिकोण स्पष्ट और पारदर्शी है और ईरान हर प्रकार के हथियारों के प्रयोग का विरोधी है और इसकी भरपूर निंदा करता है।
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीक और ज़ायोनी शासन आतंकवादियों का हौसला बढ़ाते रहते हैं किन्तु इसके बावजूद सीरिया में अमरीकी समर्थित आतंकवादियों की स्थिति ख़राब हो और उन्हें हर दिन पराजय होती है।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि उनके पास एेसा पक्के प्रमाण हैं कि अमरीका आतंकवादी गुट दाइश को दूसरे क्षेत्रों में पहुंचा रहा है ताकि सीरिया में आतंकवादियों के लिए जितना पूंजीनिवेष किया है दूसरे क्षेत्रों में उससे लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि अमरीका की यह नीति और उसके परिणाम क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा और स्वयं अमरीका के लिए भी ख़तरनाक है।
ज्ञात रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल के साथ मंगलवार की सुबह ब्राज़ील के दौरे पर पहुंच गये जिसका उद्देश्य ईरान की आर्थिक कूटनीति को बढ़ावा देना है। (AK)