जेसीपीओए से अमरीका के निकलने पर हमारी प्रतिक्रिया से दूसरा पक्ष भौंचक्का रह जाएगाः सालेही
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि अगर अमरीका परमाणु समझौते से निकलता है तो इस्लामी गणतंत्र ईरान तकनीकी दृष्टि से पूरी तरह तैयार है, इस प्रकार से कि सामने वाला पक्ष भौंचक्का रह जाएगा और इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है।
अली अकबर सालेही ने शनिवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के अवसर पर परमाणु समझौते से अमरीका के निकलने की स्थिति में ईरान की तैयारी के बारे में कहा कि जब भी इस्लामी गणतंत्र ईरान फ़ैसला करे, हमारी पूरी तैयारी है और हमें आशा है कि दूसरा पक्ष बुद्धि से काम लेगा। उन्होंने परमाणु संस्था आई.टी.ई.आर. से सहयोग के बारे में कहा कि यह सहयोग जारी है लेकिन इसमें भी भेदभाव दिखाई देने लगा है।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने परमाणु अस्पताल के बारे में कहा कि यह अस्पताल तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और इसकी डीज़ाइनिंग का काम लगभग पूरा हो गया है और आशा है कि अगले साल से ज़मीन पर इसका काम शुरू हो जाएगा। (HN)