संयुक्त प्रयास से आतंकवाद का समूल सफ़ाया हो सकता हैः ईरान
(last modified Sun, 22 Apr 2018 14:59:36 GMT )
Apr २२, २०१८ २०:२९ Asia/Kolkata
  • संयुक्त प्रयास से आतंकवाद का समूल सफ़ाया हो सकता हैः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में होने वाले हमले की निंदा करते हुए इस हमले को अमानवीय और अपराधिक कार्यवाही क़रार दिया।

आतंकी गुट दाइश ने रविवार को काबुल में चुनावी पंजीकरण के एक केंद्र पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम इकतीस लोग मारे गए हैं। इस आत्मघाती धमाके में इकतीस लोगों की मौत हो गई है जबकि 57 अन्य घायल हुए है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस आतंकवादी हमले में मारे गये और घायल होने वालों के परिजनों को सांत्वना देते हुए आशा व्यक्त की है कि क्षेत्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और द्विपक्षीय स्तर पर संयुक्त प्रयासों द्वारा पूरी दुनिया और क्षेत्र से आतंकवाद का समूल सफ़ाया होगा। 

हालिया दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में चुनाव केन्द्रों पर यह पांचवां हमला है। 

तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी करके इस हमले में तालेबान का हाथ होने से इन्कार किया है। अफ़ग़ानिस्तान में संसदीय व स्थानीय निकाय के चुनाव अक्तूबर में होने वाले हैं। (AK)

टैग्स