जवाद ज़रीफ़ः वर्चस्व जताने का सिलसिला अब बंद होना चाहिए
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि अब समय आ गया है कि वर्चस्व जमाने का सिलसिला बंद हो जिसके चलते पश्चिमी एशिया के इलाक़े में बड़ी तबाही हो चुकी है।
न्युयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में मंगलवार को शांति निर्माण एवं टिकाऊ शांति के विषय पर आयित उच्च स्तरीय बैठक में बोलते हुए जवाद ज़रीफ़ ने सऊदी अरब का नाम लिए बग़ैर कहा कि अपने को बहुत ताक़तवर समझने के धोखे में रहने या दूसरों को नुक़सान पहुंचाकर अपनी सुरक्षा हासिल करने की कोशिश से टकराव होता, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अब अपनी शक्ति एकजुट करने की नई रणनीति अपनाई जाए और क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली होने की कोशिश को छोड़ दिया जाए।
विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने कहा कि सैनिक एलायंस के बजाए सुरक्षा नेटवर्क बनाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय वार्ता मंच बनना चाहिए।
जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि सऊदी अरब अकारण यह कोशिश कर रहा है कि ईरान इलाक़े के लिए ख़तरा है। क्षेत्रीय देशों के बीच वार्ता बढ़ाने की ज़रूरत है।