वाशिंग्टन में ईरान के कार्यालय पर हमला, कार्यालय का एक व्यक्ति घायल, हमलावर गिरफ़्तार
(last modified Thu, 26 Apr 2018 01:02:35 GMT )
Apr २६, २०१८ ०६:३२ Asia/Kolkata
  • वाशिंग्टन में ईरान के कार्यालय पर हमला, कार्यालय का एक व्यक्ति घायल, हमलावर गिरफ़्तार

अमरीका में ईरान के हितों के सरंक्षक कार्यालय पर एक व्यक्ति ने हथियार के साथ धावा बोल दिया।

इरना के अनुसार, इस व्यक्ति ने जिसके हाथ में बंदूक़ थी, वाशिंग्टन स्थित इस कार्यालय के शीशे तोड़े और कुछ दूसरी चीज़ों को नुक़सान पहुंचाया। 

वाशिंग्टन स्थित इस कार्यालय के ज़रिए अमरीका और कैनडा में रहने वाले ईरानियों को वाणिज्यिक सेवा दी जाती है और इस कार्यालय में किसी भी तरह की राजनैतिक गतिविधि अंजाम नहीं दी जाती। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के ख़िलाफ़ नारे लगाए और इस कार्यालय के एक कर्मचारी पर हमला किया। इस व्यक्ति को प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कार्यालय में सेवा कार्य पूरी तरह रुक गया है। 

हमलावर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और रिपोर्ट मिलने तक हमलावर की पहचान और उसके हमले के पीछे नियत का कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस कार्यालय में मौजूद थी और इसके आस पास की सड़कों को बंद कर दिया गया था। 

ग़ौरतलब है कि इससे पहले 14 अक्तूबर 2017 को वाशिंग्टन में ईरान के हितों के संरक्षक कार्यालय पर एक चरमपंथी गुट के समर्थकों ने हमला किया था और इमारत पर पत्थरबाज़ी की थी जिसमें इमारत के शीशे टूट गए थे। ये दोनों हमले एसे समय हुए कि इससे एक दिन पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ईरान के ख़िलाफ़ धमकी भरा बयान दिया था। 

अमरीका में ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से इस देश में दक्षिण पंथी चरमपंथी और नस्लभेदी गुटों की गतिविधियां बहुत बढ़ गयी हैं।

टैग्स