ईरान, बैतुलमुक़द्दस की राजधानी वाले फिलिस्तीन देश के गठन के लिए संघर्ष का समर्थन करता रहेगा
(last modified Thu, 17 May 2018 10:01:01 GMT )
May १७, २०१८ १५:३१ Asia/Kolkata
  • ईरान, बैतुलमुक़द्दस की राजधानी वाले फिलिस्तीन देश के गठन के लिए संघर्ष का समर्थन करता रहेगा

संयुक्त राष्ट्र संघ में इस्लामी गणतंत्र ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने गज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन के अपराधों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि है कि ईरान फिलिस्तीनी जनता के साथ एजुटता का एलान करता है और स्वाधीनता, स्वतंत्रता और बैतुलमुक़द्दस की राजधानी वाले फिलिस्तीन देश के गठन के लिए फिलिस्तीनियों के संघर्ष का समर्थन करता है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि , गुलामअली खुशरो ने न्यूयार्क में इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के सदस्य देशों के राजदूतों और प्नतिनिधियों की बैठक में , फिलिस्तीनियों के खिलाफ ज़ायोनियों के अपराधों के नये क्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि ज़ायोनी शासन ने 30 मार्च से अब तक 111 फिलिस्तीनियों को शहीद और 10 हज़ार को घायल किया है। 

उन्होंने कहा कि केवल 14 मई को 60 से अधिक फिलिस्तीनी गज्ज़ा पट्टी में ज़ायोनी सैनिकों के हाथों शहीद हो गये और 2500 से अधिक घायल हो गये और इस अपराध के साथ और उसी दिन नेतन्याहू  और उनके मेहमान, अमरीकी दूतावास को गैर कानूनी तौर पर बैतुलमुक़द्दस स्थानान्तरित करने में व्यवस्त थे और निश्चित रूप से यह इस्लामी गजगत के लिए एक लज्जाजनक दिन था। (Q.A.)

टैग्स