परमाणु समझौते में बाक़ी रहने के लिए दूसरे पक्षों ने अच्छे संकल्प का परिचय दियाः बहराम क़ासेमी
(last modified Wed, 11 Jul 2018 08:31:03 GMT )
Jul ११, २०१८ १४:०१ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते में बाक़ी रहने के लिए दूसरे पक्षों ने अच्छे संकल्प का परिचय दियाः बहराम क़ासेमी

उन्होंने कहा कि वियना में ईरान और यूरोपीय पक्ष के मध्य सहकारिता के बारे में वार्ता की गयी ताकि परमाणु समझौते से अमेरिका के निकल जाने के बाद उत्पन्न शून्य की किसी सीमा तक भरपाई की जा सके

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि परमाणु समझौते में बाकी रहने के लिए रूस, चीन और यूरोपीय पक्षों ने अच्छे राजनीतिक संकल्प का परिचय दिया है।

अमेरिका के परमाणु समझौते से निकल जाने के बाद विदेशमंत्रियों के स्तर की पहली संयुक्त बैठक शुक्रवार को वियना में हुई थी जिसमें यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयुक्त फेडरीका मोगरीनी ने भी भाग लिया था।

बहराम कासेमी ने मंगलवार को हमारे संवाददाता से वार्ता में वियना वार्ता को सकारात्मक दिशा में एक कदम बताया और कहा कि वियना बैठक की समाप्ति पर जारी होने वाली विज्ञप्ति में परमाणु समझौते से अमेरिका के निकलने का विरोध किया गया है और इसी प्रकार इस समझौते में बाकी रहने पर बल दिया गया है।

बहराम कासेमी ने कहा कि विभिन्न सतहों पर ईरान के परमाणु कार्यक्रम की संयुक्त वार्ता जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि वियना में ईरान और यूरोपीय पक्ष के मध्य सहकारिता के बारे में वार्ता की गयी ताकि परमाणु समझौते से अमेरिका के निकल जाने के बाद उत्पन्न शून्य की किसी सीमा तक भरपाई की जा सके। MM

 

टैग्स