बच्चों और महिलाओं का जनसंहार करने वाले आरोप न लगाएंः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i67074-बच्चों_और_महिलाओं_का_जनसंहार_करने_वाले_आरोप_न_लगाएंः_ईरान
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सऊदी अरब के जेद्दा में इस्लामी सहयोग संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक में तेहरान पर लगाए गये आरोपों का खंडन किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १०, २०१८ ०८:५७ Asia/Kolkata
  • बच्चों और महिलाओं का जनसंहार करने वाले आरोप न लगाएंः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सऊदी अरब के जेद्दा में इस्लामी सहयोग संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक में तेहरान पर लगाए गये आरोपों का खंडन किया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अरब ने ओआईसी की बैठक में भाग लेने के लिए ईरान के प्रतिनिधि को वीज़ा जारी नहीं किया जिसके कारण ईरानी प्रतिनिधि इस बैठक में भाग नहीं ले सका।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने कहा कि ओआईसी की बैठक में ईरान के विरुद्ध जारी होने वाला बयान, सऊदी अरब के दबाव में तैयार किया गया था और इस बयान को अन्यायपूर्ण ढंग से बनाया गया था। 

उन्होंने कहा कि यमन पर हमला करने वाले देश जो पिछले कई वर्षों से यमनी जनता विशेषकर बच्चों और महिलाओं का जनसंहार करके यमन जैसे निर्धन देश में मानवीय संकट पैदा किए हुए हैं और आधुनिक हथियारों से निर्दोष नागरिकों पर आग और बारूद बरसा कर वहां के आधारभूत ढांचें तबाह कर रहे हैं, अपनी अपराधिक कार्यवाहियों पर पर्दा डालने के लिए निराधार और बेबुनियादी बयान जारी कर रहे हैं और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का ग़लत प्रयोग कर रहे हैं।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि शत्रुतापूर्ण बयान जारी करना और ओआईससी के प्लेटफ़ाॅर्म का दुरुपयोग इस संगठन के सदस्य देशों में अविश्वसनीयता पैदा करने के साथ सदस्य देशों की पूंजी और क्षमताओं की बर्बादी का कारण बनेगा और इस्लामी जगत के महत्वपूर्ण मुद्दे के हल में इस महत्वपूर्ण संगठन को निष्क्रिय बना देगा। (AK)