आत्म विश्वास के साथ समस्त क्षेत्रों में प्रगति की जा सकती हैः विलायती
(last modified Mon, 17 Sep 2018 06:38:33 GMT )
Sep १७, २०१८ १२:०८ Asia/Kolkata
  • आत्म विश्वास के साथ समस्त क्षेत्रों में प्रगति की जा सकती हैः विलायती

उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका बेहतरीन उदाहरण प्रतिरक्षा संसाधन हैं

अंतरराष्ट्रीय मामलों में ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र आत्म विश्वास और स्वाधीनता की रक्षा के साथ पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का मुकाबला करेगा।

अली अकबर विलायती ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अनुभवों ने सिद्ध कर दिया है कि जब भी ईरानी राष्ट्र ने स्वयं पर भरोसा किया है तब उसने समस्याओं का मुकाबला किया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका बेहतरीन उदाहरण प्रतिरक्षा संसाधन हैं कि ईरान की इस्लामी क्रांति की सफलता के आरंभ से आज तक पश्चिम ने ईरान के रक्षा संसाधनों को आघात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया और इसके लिए उसने विभिन्न षडयंत्र रचे ताकि ईरान रक्षा उपकरणों को प्राप्त न कर सके परंतु ईरानी विशेषज्ञों ने कठिन हालात में बहुत सफलतायें प्राप्त कर लीं।

ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा कि आत्म विश्वास के साथ समस्त क्षेत्रों में प्रगति की जा सकती है। MM

 

टैग्स