छात्रों को अपने यहां स्वीकार करने में ईरान ने बनाया विश्व कीर्तिमानः यूनेस्को
यूनेस्को ने एलान किया है कि विदेशी छात्रों को अपने यहां स्वीकार करने में ईरान ने विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया है।
यूरो न्यूज़ के अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ के शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि विदेशी छात्रों को अपने विश्वविद्यालयों में स्वीकार करने में ईरान में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई। यूनेस्को की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार सन 2011 से 2016 के बीच ईरान में विदेशी छात्रों में तीन बराबर वृद्धि हुई है। इस प्रकार 14 हज़ार 356 छात्रों की वृद्धि दर्ज की गई।
ईरान के उप शिक्षामंत्री हुसैन सालार आमोली ने सन 2018-19 के शिक्षा सत्र के आरंभ में बताया था कि वर्तमान समय में ईरान में 55000 विदेशी छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यूनेस्को की रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी छात्रों की ओर से किसी देश में पढ़ने के उद्देश्य से जाने में ईरान के बाद तुर्की का नंबर आता है किंतु दोनों के बीच बहुत अंतर पाया जाता है।