ओपेक ने अमरीकी दबाव को ख़ारिज कर दिया, ज़ंगने
(last modified Thu, 13 Dec 2018 06:40:18 GMT )
Dec १३, २०१८ १२:१० Asia/Kolkata
  • ओपेक ने अमरीकी दबाव को ख़ारिज कर दिया, ज़ंगने

ईरान के पैट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि वियना में ओपेक की हालिया बैठक से अमरीका को झटका लगा है।

बुधवार की रात ईरान के पैट्रोलियम मंत्री बीजन ज़ंगने का कहना था कि वियना में हुई इस बैठक पर अमरीका का भारी दबाव था और ओपेक के दो सदस्य देश अमरीका के प्रतिनिधित्व में ईरान पर दबाव बना रहे थे।

उन्होंने कहा, अगर ईरान अपने तेल के उत्पादन में कटौती करने के लिए सहमत हो जाता तो ईरान के उत्पादन में 6 लाख बैरल की कटौती हो जाती, लेकिन ईरान ने अपने अधिकार के लिए आग्रह किया और इसीलिए उसे कटौती से अलग रखा गया।  

ज़ंगने ने कहा, तेल के अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की स्थिति से पता चलता है कि ओपेक द्वारा उत्पादन में कटौती का फ़ैसला प्रभावी रहा है।

ग़ौरतलब है कि 6 और 7 दिसम्बर को वियना में ओपेक देशों के सदस्यों की बैठक हुई थी, जिसमें प्रतिदिन 8 लाख बैरल तेल उत्पादन में कटौती का फ़ैसला लिया गया था। msm

 

टैग्स