मारा गया 'ईरानी अबू बक्र ब़गदादी'
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i71474-मारा_गया_'ईरानी_अबू_बक्र_ब़गदादी'
ईरान के इस्लामी क्रान्ति संरक्षक बल आईआरजीसी की अलक़ुद्स छावनी ने घोषणा की है कि दक्षिण पूर्वी ईरान के इलाक़े में ईरानी अबू बक्र बग़दादी कहे जाने वाले आतंकी सरग़ना जलील क़ंबर ज़ेही एक झड़प में मारा गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०५, २०१९ १७:४४ Asia/Kolkata
  • मारा गया 'ईरानी अबू बक्र ब़गदादी'

ईरान के इस्लामी क्रान्ति संरक्षक बल आईआरजीसी की अलक़ुद्स छावनी ने घोषणा की है कि दक्षिण पूर्वी ईरान के इलाक़े में ईरानी अबू बक्र बग़दादी कहे जाने वाले आतंकी सरग़ना जलील क़ंबर ज़ेही एक झड़प में मारा गया है।

अलक़ुद्स छावनी के अधिकारी जनरल मुहम्मद मारानी ने बताया कि आतंकी संरग़ना जलील क़ंबर जेही अपने गुट के साथ जब इलाके में घुसा तो ईरानी सुरक्षा बलों ने समय रहते उसका पता लगाकर इस गुट पर हमला कर दिया। ईरानी सुरक्षा बलों को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला व बारूद मिला है। उन्होंने बताया कि आतंकी क़ंबर जेही ने ढाई टन से अधिक विस्फोटक एकत्रित कर लिया  था और उसने तीन गाड़ियों में विस्फोटक लगा दिए थे जिनकी मदद से वह सीमावर्ती चौकियों पर हमले की कोशिश में था।

दूसरी ओर ईरान के अपहरित सीमा सुरक्षा कर्मियों की रिहाई के लिए पाकिस्तान से बातचीत जारी है। ख़ाश इलाक़े से सांसद अली कुर्द ने बताया कि सीमा सुरक्षा कर्मियों की आज़ादी के बारे में बातचीत आगे बढ़ रही है और आशा की जाती है कि बहुत जल्द यह सुरक्षाकर्मी आज़ाद होकर ईरान पहुंच जाएंगे।

ज्ञात रहे कि गत 15 अकतूबर 2018 को ईरान और पाकिस्तान की संयुक्त सीमा पर मीर जावा के इलाक़े में स्थापित चौकी पर आतंकियों ने हमला किया था और ईरानी सुरक्षा कर्मियों का अपहरण करके पाकिस्तान की सीमा में भाग गए थे। 5 सैनिकों को आज़ाद कराया जा चुका है जबकि शेष सैनिकों की आज़ादी की कोशिशें जारी हैं।