ईरान ने हिरासत में लिए गए अमरीकी नागरिक के बारे में रिपोर्ट को झूठी बताया
(last modified Thu, 10 Jan 2019 09:35:53 GMT )
Jan १०, २०१९ १५:०५ Asia/Kolkata
  • ईरान ने हिरासत में लिए गए अमरीकी नागरिक के बारे में रिपोर्ट को झूठी बताया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने अमरीकी मीडिया में आयी उन रिपोर्टों को झूठी कहा है जिनमें यह ख़्याल ज़ाहिर किया गया था कि अभी हाल में ईरान में गिरफ़्तार हुए अमरीकी नागरिक को उपानुकूल स्थिति में रखा गया है।

बहराम क़ासेमी ने बुधवार को कहाः "कुछ दिन पहले माइकल वाइट नामी एक अमरीकी नागरिक मशहद में गिरफ़्तार हुआ और उसकी गिरफ़्तारी के आरंभिक दिनों में ही तेहरान में अमरीकी हित के लिए काम करने वाले विभाग को सूचित कर दिया गया था।"

न्यू यॉर्क टाइम्ज़ ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि अमरीकी नौसेना के सेवानिवृत्त सदस्य वाइट ईरान में अस्पष्ट इल्ज़ाम के आधार पर गिरफ़्तार हुए हैं।

मंगलवार को सीबीएस टीवी चैनल ने दावा किया कि 46 साल का यह अमरीकी पिछली गर्मी के मौसम से हिरासत में है और उसकी मनोस्थिति सही नहीं थी और वह ख़तरनाक अपराधियों के वार्ड में रह रहा था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने कहाः "हम इस तरह की झूठी रिपोर्ट को कड़ाई से ख़ारिज करते हैं।"

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उसे माइकल वाइट की गिरफ़्तारी की सूचना मिली थी लेकिन इस बारे में अमरीकी विदेश मंत्रालय ने और ब्योरा जारी नहीं किया।(MAQ/N)

 

टैग्स