अमरीका इलाक़े में अपनी बार -बार की हार से कुछ तो सीखे!
(last modified Tue, 15 Jan 2019 07:08:10 GMT )
Jan १५, २०१९ १२:३८ Asia/Kolkata
  • अमरीका इलाक़े में अपनी बार -बार की हार से कुछ तो सीखे!

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीका को क्षेत्र में कई दशकों के दौरान अपनी युदोन्मादी नीतियों की बार बार की विफलता से सबक़ सीखना और यह समझ लेना चाहिए कि ईरान , अमरीका की इस प्रकार की धमकियों को कोई महत्व नहीं देता और न ही उस पर अमरीकी धमकियों का कोई असर होने वाला है।

विदेशमंत्रालय ने प्रवक्ता ने कहा  यूएई की यात्रा के दौरान अमरीकी विदेशमंत्री के ईरान विरोधी बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अमरीकी अधिकारी यह समझते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय नियमों के विरोधी अपने क़दमों से इस इलाके़े में अस्थिरता उत्पन्न करने और क्षेत्रीय देशों को एक दूसरे से भिड़ाने की अपनी योजना में सफल हो जाएंगे किंतु उन्हें गलत फहमी है क्योंकि ईरान अपनी मूल नीतियों और सिद्धान्तों के आधार पर पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों की प्रक्रिया को पूरी ताक़त के साथ जारी रखेगा और अमरीका की यह कामना कभी पूरी नहीं होने देगा। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने पोलैंड में ईरान के विरुद्ध अमरीकी सम्मेलन के बारे में कहा कि इस से मध्य पूर्व की जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला इस लिए अमरीका को वास्तविकता से दूर दावों और फूट डालने वाले तथा संकट पैदा करने वाले क़दमों से बचना चाहिए। (Q.A.)

टैग्स