आईआरआईबी प्रमुखः प्रेस टीवी के एंकर को यथाशीघ्र आज़ाद किया जाए!
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i71817
आईआरआईबी के प्रमुख ने प्रेस टीवी की एकंर " मर्ज़िया हाशमी" की गैर कानूनी गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए बल दिया है कि मर्ज़िया हाशमी को यथाशीघ्र आज़ाद किया जाए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १६, २०१९ १६:४७ Asia/Kolkata
  • आईआरआईबी प्रमुखः प्रेस टीवी के एंकर को यथाशीघ्र आज़ाद किया जाए!

आईआरआईबी के प्रमुख ने प्रेस टीवी की एकंर " मर्ज़िया हाशमी" की गैर कानूनी गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए बल दिया है कि मर्ज़िया हाशमी को यथाशीघ्र आज़ाद किया जाए।

आईआरआईबी के प्रमुख अब्दुलअली अली अस्करी ने बुधवार को कहा कि मर्ज़िया हाशमी अपने घरवालों से मिलने के लिए अमरीका गयी थीं जहां उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें यातना दी गयी। 

उन्होंने बताया कि मर्ज़िया हाशमी को, इस्लामी विचारधारा रखने , स्वतंत्रता प्रेमी होने और क्रांति व प्रतिरोध के मोर्चे के समर्थन के कारण अमरीका में गिरफ्तार कर लिया  गया है। 

आईआरआईबी के प्रमुख ने इसी प्रकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिलसिले में अमरीका के दो मुखे व्यवहार की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोमुखा रवैया अमरीका की प्रवृत्ति में है और इस देश की सरकार केवल उन्ही लोगों को पसन्द करती है जो उसकी हां में हां मिलाते है और विरोधियों को सहन नहीं करती। 

अली अस्करी ने बल दिया कि क्षेत्र में आतंकवादी घटनाएं और रक्तपात, वास्तव में अमरीका के इसी दोमुखे व्यवहार का नतीजा हैं। 

 

आईआरआईबी में विदेश सेवा के प्रमुख पैमान जेबिल्ली ने भी इस गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अमरीका विभिन्न हथकंडों से ईरानी मीडिया की आवाज़ दबाने की कोशिश करता है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने भी मर्ज़िया हाशमी की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। 

 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि मर्ज़िया हाशमी के साथ अमरीकी पुलिस का व्यवहार मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है और इससे पता चलता है कि अमरीकी सरकार अपनी आलोचना करने वालों को सहन नहीं कर सकती। (Q.A.)