तेहरान-ब्रसल्ज़ के बीच वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग जारी रहेगा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i71868
यूरोपीय संघ ने कहा है कि ईरान के साथ साइंटिफ़िक सहयोग में विस्तार का क्रम जारी रहेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १७, २०१९ २०:५६ Asia/Kolkata
  • तेहरान-ब्रसल्ज़ के बीच वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग जारी रहेगा

यूरोपीय संघ ने कहा है कि ईरान के साथ साइंटिफ़िक सहयोग में विस्तार का क्रम जारी रहेगा।

ब्रसल्ज़ में ईरान के विज्ञान और तकनीक मंत्री मंसूर ग़ुलामी ने अपने यूरोपीय समकक्ष कारलोस मोडास के साथ मुलाक़ात में परस्पर सहयोग के मार्गों की समीक्षा की।

ईरान के सांस और टेक्नालाजी विभाग के मंत्री ने इस मुलाक़ाता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ईरान की साइंटिफ़िक स्थिति की ओर संकेत करते हुए तेहरान-ब्रसल्ज़ के बीच विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग के विस्तार पर बल दिया।

श्री मंसूर ग़ुलामी ने कहा कि ईरान रिसर्च और ट्रेनिंग के हवाले से यूरोपीय संघ के कार्यक्रम से अवगत है और उसमें भाग लेने पर बल देता है। यूरोपीय संघ के शोध और तकनीक कमिश्नर कारलोग मोडास ने इस अवसर पर कहा कि यूरोपीय संघ ईरान के साथ विज्ञान और तकनीक में सहयोग को विस्तृत करने का मज़बूत इरादा रखता है। (AK)