वेनेज़ोएला के आंतरिक मामले में अमरीकी हस्तक्षेप का ईरान और तुर्की ने किया विरोध
(last modified Thu, 24 Jan 2019 09:32:45 GMT )
Jan २४, २०१९ १५:०२ Asia/Kolkata
  • वेनेज़ोएला के आंतरिक मामले में अमरीकी हस्तक्षेप का ईरान और तुर्की ने किया विरोध

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान वेनेज़ोएला के आंतरिक मामले में किसी भी तरह के विदेशी हस्तक्षेप या सैन्य विद्रोह व जनता विरोधी ग़ैर क़ानूनी व अवैध कार्यवाही के मुक़ाबले में, वेनेज़ोएला की सरकार व राष्ट्र का समर्थन करता है।

बहराम क़ासेमी ने गुरुवार को उम्मीद जतायी कि वेनेज़ोएला में हर तरह की राजनैतिक समस्या व मतभेद का समाधान इस देश की जनता व सरकार के हाथों क़ानूनी व शांतिपूर्ण उपाय के ज़रिए जल्द से जल्द होगा।

वेनेज़ोएला में पिछले कुछ महीने से अशांति है और इस देश में सरकार विरोधी गुट प्रदर्शन कर रहा है।

अमरीका वेनेज़ोएला पर पाबंदी और इस देश के सरकार विरोधियों का समर्थन कर वेनेज़ोएला की सरकार को गिराने की कोशिश में है, क्योंकि, इस देश की सरकार की नीति अमरीका की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ है।

इस बीच वेनेज़ोएला के रक्षा मंत्री व्लादमीर पैड्रीनो लोपेज़ ने बुधवार को इस देश के अपदस्थ संसद सभापति ख़्वान ग्वाएडो द्वारा ख़ुद को अमरीका के समर्थन से अस्थायी राष्ट्रपति घोषित किए जाने के बाद, कहा कि देश की सेना ख़्वान ग्वाएडो का समर्थन नहीं करेगी।

दूसरी ओर वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने भी अमरीकी हस्तक्षेप की प्रतिक्रिया में अमरीका के साथ संबंध विच्छेद का एलान करते हुए अमरीकी कूटनयिकों को 72 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया।

ट्रम्प सरकार ने वेनेज़ोएला के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस देश की क़ानूनी सरकार को धमकी दी और ख़्वान ग्वाएडो का समर्थन किया है।

उधर तुर्की ने भी वेनेज़ोएला के आंतरिक मामले में अमरीकी और कुछ लैटिन अमरीकी देशों के हस्तक्षेप की आलोचना की है।

गुरुवार को अनातोली न्यूज़ के अनुसार, तुर्क विदेश मंत्री मौलूद चाऊश ओग़लू ने कहा कि वेनेज़ोएला में इस देश के अपदस्थ संसद सभापति ने ऐसी हालत में अमरीका के समर्थन से अनाधिकारिक रूप से ख़ुद के अस्थायी राष्ट्रपति होने का एलान किया जब इस देश में जनता द्वारा चुना गया राष्ट्रपति मौजूद और उसे जनता का समर्थन हासिल है। (MAQ/N)

टैग्स