1 लाख 90 हज़ार SWU क्षमता तक पहुंचने की भूमिका तैयारः ईरान
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने एक लाख 90 हज़ार Separative Work Unit क्षमता तक पहुंचने पर आधारित इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के निर्देश की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस संबंध में पूर्ण तैयारियां हो चुकी हैं और केवल निर्देश जारी होने की प्रतीक्षा है।
श्री अली अकबर सालेही ने ईरान के टेलीवीजन चैनल -2 से बात करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की सिफ़ारिश के आधार पर एक लाख नब्बे हज़ार Separative Work Unit (SWU) की तैयारी के लिए आवश्यक कार्यवाहियां कर ली गयी हैं जिसमें आधुनिक सेन्ट्रीफ़्यूजों बनाने के लिए एक आधुनिक हाॅल का निर्माण और इस हाल को आधुनिक उपकरणों से लैस करना शामिल है।
उन्होंने इस बात की ओर इशारा करते हुए कि देश के परमाणु उद्योग में 15 हज़ार इंजीनियर सक्रिय हैं, कहा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता परमाणु उद्योग पर विशेष ध्यान देते हैं।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा कि परमाणु ऊद्योग ने ईरान के लिए गर्व और शक्ति पैदा की है। (AK)