ईरान तथा लेबनान के संबन्ध दोनों राष्ट्रों के हित मेंः ज़रीफ़
(last modified Mon, 11 Feb 2019 13:35:05 GMT )
Feb ११, २०१९ १९:०५ Asia/Kolkata
  • ईरान तथा लेबनान के संबन्ध दोनों राष्ट्रों के हित मेंः ज़रीफ़

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरान और लेबनान के संबन्धों में विस्तार दोनों राष्ट्रों के हित में हैं जो किसी भी देश के विरुद्ध नहीं हैं।

ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को बेरूत में लेबनान के संसद सभापति नबी बेरी से मुलाक़ात की।  उन्होंने लेबनान की नई सरकार के गठन पर बनी बेरी को बधाई देते हुए कहा कि तेहरान, बेरूत के साथ हर क्षेत्र में विस्तार के लिए तैयार है।  जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि दोनो देशों के बीच संबन्ध विस्तार की बहुत सी संभावनाएं पाई जाती हैं।

इस भेंटवार्ता में लेबनान के संसद सभापति ने ईरान की इस्लामी क्रांति की सफलता की बधाई दी।  उन्होंने ईरान और लेबनान के संबन्धों में अधिक से अधिक विस्तार की कामना की।  जवाद ज़रीफ़ ने इस भेंट में क्षेत्र के वर्तमान परिवर्तनों के बारे में लेबनान के संसद सभापति से विचार-विमर्श किया।  जवाद ज़रीफ इससे पहले लेबनान के राष्ट्रपति और विदेशमंत्री से भेंट कर चुके हैं। 

टैग्स