वार्सा सम्मेलन का घोषणा पत्र इसकी विफलता का दस्तावेज़ है,
(last modified Fri, 15 Feb 2019 07:31:45 GMT )
Feb १५, २०१९ १३:०१ Asia/Kolkata
  • वार्सा सम्मेलन का घोषणा पत्र इसकी विफलता का दस्तावेज़ है,

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने कहा है कि वाशिंग्टन ने ईरान के विरुद्ध नया एलायंस बनाने का व्यापक प्रयास किया मगर वार्सा बैठक के घोषणा पत्र से साफ़ ज़ाहिर है कि यह कोशिश पूरी तरह नाकाम रही।

बहराम क़ासेमी ने पोलैंड की राजधानी वार्सा में होने वाली बैठक के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस सम्मेलन का नाम मध्यपूर्व में शांति और सुरक्षा रखा गया था मगर कोई भी सम्मेलन मध्यपूर्व के असली खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कैसे सफल हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में ईरान, तुर्की, लेबनान, सीरिया, इराक़ और फ़िलिस्तीन इसी तरह चीन और रूस ने हिस्सा नहीं लिया और महत्वपूर्ण यूरोपीय और ग़ैर यूरोपीय देश भी इससे ग़ायब रहे। बहराम क़ासेमी ने कहा कि यह बहुत निचले स्तर का सम्मेलन साबित हुआ।

बहराम क़ासेमी ने कहा कि इस सम्मेलन में अमरीका के उप राष्ट्रपति माइक पेन्स और विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो यूरोपीय देशों से यह आग्रह करते दिखाई दिए कि वह ईरान के परमाणु समझौते से बाहर निकल जाएं जो वार्सा सम्मेलन के लक्ष्यों की विफलता का खुला प्रमाण है।

टैग्स