अपहरित ईरानी सीमा सुरक्षा गार्ड्स में अन्य चार की रिहाई
(last modified Thu, 21 Mar 2019 07:47:42 GMT )
Mar २१, २०१९ १३:१७ Asia/Kolkata
  • अपहरित ईरानी सीमा सुरक्षा गार्ड्स में अन्य चार की रिहाई

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अपहरित सीमा सुरक्षा गार्ड्स में से अन्य चार रिहा करा लिए गए हैं।

बहराम क़ासेमी ने बताया कि 15 अकतूबर 2018 को दक्षिण पूर्वी ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती इलाक़े मीर जावा से अपहरित  किए गए सीमा सुरक्षा गार्ड्स में से अन्य चार को रिहा करा लिया गया है। यह गार्ड्स पाकिस्तान की सरकार और सेना के प्रयास से रिहा हुए जिसकी हम सराहना करता हैं और आशा करते हैं कि शेष अपहरित गार्ड्स भी जल्द से जल्द रिहा होकर ईरान लौटेंगे।

बहराम क़ासेमी ने एक बार फिर आतंकवाद के ख़िलाफ़ ईरान और पाकिस्तान के ठोस संकल्प पर ज़ोर दिया।

ज्ञात रहे कि 15 अकतूबर को अग़वा किए गए सीमा सुरक्षा गार्ड्स में से 5 रिहा होकर ईरान वापस आ चुके हैं जबकि अन्य चार को अब रिहाई मिली है।

अपहरण की यह वारदात ख़ुद को जैशुल कहने वाले आतंकी संगठन ने अंजाम दी और अपहरित 12 सीमा सुरक्षा गार्ड्स को पाकिस्तान भीतर स्थानान्तरित कर दिया था।

यह वही आतंकी संगठन है जिसने 13 फ़रवरी को आईआरजीसी की थल सेना के जवानों की बस पर हमला करके 27 जवानों को शहीद और 13 को घायल कर दिया था।

टैग्स