नौरोज़ के अवसर पर राष्ट्रपति ने दी राष्ट्राध्यक्षों को बधाई
(last modified Thu, 21 Mar 2019 09:14:22 GMT )
Mar २१, २०१९ १४:४४ Asia/Kolkata
  • नौरोज़ के अवसर पर राष्ट्रपति ने दी राष्ट्राध्यक्षों को बधाई

ईरान के राष्ट्रपति ने नए शमसी वर्ष 1398 के आरंभ होने के अवसर पर अफ़ग़ानिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, तुर्कमनिस्तान, क़ज़ाक़िस्तान, क़िरक़ीज़िस्तान, उज़बेकिस्तान, आज़रबाइजान गणराज्य, इराक़ और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों को बधाई संदेश भेजा है।

डाक्टर हसन रूहानी ने गुरूवार को अपने बधाई संदेश में नौरोज़ अर्थात नए शमसी वर्ष 1398 की बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि क्षेत्रीय सरकारें, वसंत ऋतु के माध्यम से क्षेत्रीय राष्ट्रों के बीच अटूट एकता स्थापित करें।  उन्होंने इसी प्रकार से अपने इस बधाई संदेश में क्षेत्रीय देशों की जनता के लिए स्वास्थ्य और मंगलमय की कामना की है।

उल्लेखनीय है कि ईरान सहित संसार में इस समय बारह वे देश ऐसे हैं जहां आधिकारिक रूप से नौरोज़ मनाया जाता है और ईदे नौरोज़ के दिन सरकारी छुट्टी होती है।  नौरोज़ या नया शमसी वर्ष ईरान सहित क्षेत्र के कई देशों की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है।  संसार के 300 मिलयन से अधिक लोग, ईरान के अति प्राचीन त्योहार नौरोज़ को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

टैग्स