दूसरे देशों पर हुक्म चलाने का ज़माना बीत चुका है, क़ासमी
(last modified Thu, 28 Mar 2019 09:58:41 GMT )
Mar २८, २०१९ १५:२८ Asia/Kolkata
  • दूसरे देशों पर हुक्म चलाने का ज़माना बीत चुका है, क़ासमी

तेहरान ने अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के ईरान विरोधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

अमरीकी विदेश मंत्रालय में ईरानी मामलों के प्रतिनिधि ब्रायन हुक ने ईरान के विरुद्ध घिसेपिटे आरोपों को दोहराते हुए कहा है कि ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों में अब किसी देश को छूट नहीं दी जाएगी।

गुरुवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासमी का कहना था कि हुक को ईरान का विरोध करने की पुरानी बीमारी है।

अमरीकी अधिकारी के बयान की आलोचना करते हुए क़ासमी ने कहा, हुक ने एक बार फिर हास्यास्पद बयान दिया है और ईरानी जनता के प्रति अपनी दुश्मनी को उजागर किया है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि वाशिंगटन को अब यह समझ लेना चाहिए कि वह दुनिया पर अपनी राय नहीं थोप सकता और दूसरे देशों पर हुक्म चलाने का ज़माना बीत चुका है। msm

 

टैग्स