विदेशमंत्री का महत्वपूर्ण पाक दौरा, अहम मुद्दों पर चर्चा
ईरान के विदेशमंत्री और पाकिस्तान के संसद सभापति ने ईरान और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती सहयोग और आतंकवाद के विरुद्ध संयुक्त अभियान की आवश्यकता पर बल दिया है।
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को अपन पाकिस्तान दौरे में पाकिस्तान की नेश्नल एसेंबली के स्पीकर असद क़ैसर से मुलाक़ात में दोनों देशों के बीच निकटवर्ती संबंधों और विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर चाबहार और ग्वादर बंदरगाहों के बीच सहयोग की गुंजाइशों की ओर संकेत करते हुए संसदीय संबंधों को बेहतरीन क़रार दिया।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ईरान और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती सहयोग और आतंकवाद के विरुद्ध संयुक्त अभियान की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस मुलाक़ात में पाकिस्तान के संसद सभापति असद क़ैसर ने भी ईरान से पाकिस्तानी राष्ट्र के दिली लगाव पर बल देते हुए वर्तमान स्थिति में ईरानी राष्ट्र के लिए अपनी और पाकिस्तान की नेश्नल एसेंबली के समर्थन की घोषणा की।
दोनों पक्षों ने इसी प्रकार क्षेत्र की वर्तमान संवेदनशील स्थिति में फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के लिए अपना समर्थन जारी रखने का संकल्प दोहराया। (AK)