ईरान, एसिड हमले पर मिलेगी मौत की सज़ा
(last modified Sun, 09 Jun 2019 11:10:50 GMT )
Jun ०९, २०१९ १६:४० Asia/Kolkata
  • ईरान, एसिड हमले पर मिलेगी मौत की सज़ा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के सांसदों ने तय किया है कि समाज में अशांति और भय पैदा करने के लिए किया जाने वाला एसिड हमला, धरती पर आतंक फैलाने की कार्यवाही है और इसकी सज़ा मौत होनी चाहिए।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के सांसदों ने रविवार को एक खुली बैठक में एसिड हमले की सज़ा के बारे में एक प्रस्ताव पर मतदान किया जिसके पक्ष में 161 वोट पड़े जबकि विरोध में 9 वोट पड़े तथा 9 वोट तटस्थ रहे। ईरान की संसद में कुल सांसदों की संख्या 245 है।

क़ानून के अनुसार धरती पर दंगा व फ़साद करे वालों को मौत की सज़ा है किन्तु कुछ मामलों में उनके हाथ और पैर काटने या देश निकाला की सज़ा भी हो सकती है। (AK)

टैग्स