सांसदों ने आईआरजीसी की पीठ थपथपाई, अब घुसपैठ का साहस कोई नहीं करेगा
(last modified Sun, 23 Jun 2019 17:03:04 GMT )
Jun २३, २०१९ २२:३३ Asia/Kolkata
  • सांसदों ने आईआरजीसी की पीठ थपथपाई, अब घुसपैठ का साहस कोई नहीं करेगा

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के सांसदों ने देश की सीमाओं पर अतिक्रमण करने वाले अमरीकी ड्रोन विमान को मार गिराए जाने की आईआरजीसी की कार्यवाही का समर्थन किया है।

सांसदों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि अमरीकी जासूसी विमान के मार गिराए जाने से क्षेत्र में मनोवैज्ञानिक युद्ध का संतुलन बिगड़ गया है और अब कोई अतिक्रमणकारी विमान, ईरान की वायु सीमाओं में घुसपैठ का साहस नहीं करेगा।

बयान में कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, दुश्मन के मुक़ाबले के उद्देश्य से अपनी सैन्य रणनीति और रक्षा उपकरणों की देश के भीतर तैयारी का क्रम पूरी शक्ति के साथ जारी रखेगा।

ईरानी सांसदों के संयुक्त बयान में अमरीका और उसके समर्थक देशों को सलाह दी गयी है कि वह अपनी ग़लत नीतियों पर अमल फ़ौरन ही बंद कर दें।

ज्ञात रहे कि अमरीका के जासूसी विमान ने ईरान के हुरमुज़गान प्रान्त के "कूहे मुबारक" क्षेत्र में ईरान की सीमा का उल्लंघन किया था। अमरीका का यह ग्लोबल हॉक "Global Hawk" ड्रोन विमान अत्याधुनिक है जो बहुत मंहगा है। 

ईरान ने अमरीका के इस ड्रोन विमान को अपनी सेव्वुम ख़ुरदाद एयर डिफ़ेंस सिस्टम से निशाना बनाया था। (AK)

टैग्स