रूस की ईरान को एस-400 मीज़ाईल रक्षा तंत्र बेचने की पेशकश, जवाब का इंतेज़ार
रूस ने ईरान को एस-400 मीज़ाईल रक्षा तंत्र बेचने की पेशकश की है लेकिन अभी तक ईरान की ओर से इसका आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है।
रूस ने कहा है कि वह इस्लामी गणतंत्र ईरान को अत्याधुनिक एस-400 वायु रक्षा मीज़ाईल तंत्र बेचने के लिए तय्यार है लेकिन उसका कहना है कि इस बारे में उसे ईरान की ओर से आधिकारिक आवेदन नहीं मिला है।
रूस के एक सैन्य अधिकारी ने स्पुतनिक न्यूज़ से इंटरव्यू में शुक्रवार को कहाः "हम ईरान को एस-400 ट्रम्फ़ एयर डिफ़ेन्स सिस्टम बेचने के विषय पर बातचीत के लिए तय्यार हैं। ख़ास तौर पर इस बात के मद्देनज़र कि यह उपकरण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 20 जून 2015 को पारित प्रस्ताव में वर्णित सीमित्ताओं के दायरे में नहीं आता।"
इस अधिकारी का इशारा जिसका नाम इस रिपोर्ट में ज़िक्र नहीं है, 2015 को सुरक्षा परिषद में पारित प्रस्ताव नंबर 2231 की ओर था। यह प्रस्ताव और गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते को अनुमोदित करने के लिए लाया गया था। इस समझौते का रूस भी एक सदस्य देश है।
ईरान रूस से एस-300 मीज़ाईल रक्षा तंत्र पहले ही हासिल कर चुका है जिसकी डेलिवरी 2231 प्रस्ताव के पारित होने तक रुकी हुयी थी।(MAQ/N)