यूरोपीय दोहरा रवैया छोड़ें अन्यथा यूरेनियम संवर्धन के ग्रेड को बढ़ाएंगेः विलायती
अली अकबर विलायती ने घोषणा की है कि ईरान, यूरेनियम संवर्धन के ग्रेड को अपनी आवश्यकता के अनुसार बढ़ाएगा।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार अली अकबर विलायती ने स्पष्ट किया है कि शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के लिए हमें जितने यूरेनियम की आवश्यकता होगी हम उसको उतने ग्रेड बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अमरीकियों और यूरोपियों ने परमाणु समझौते का जो खुलकर उल्लंघन किया है उसी के कारण ईरान, जेसीपीओए के परिप्रेक्षय में प्रतिक्रिया दिखाएगा। डा. विलायती ने कहा कि यूरोपीय यदि जेसीपीओए से संबन्धित अपने वचनों को पूरा नहीं करते तो फिर ईरान, प्रतिबद्धताओं को घटाने के संबन्ध में दूसरा क़दम उठाएगा। उन्होंने यह भी कि अगर यूरोपीय, अपने वचनों को पूरा करने के लिए आवश्यक क़दम उठाते हैं तो ईरान अपने फैसले को वापस ले सकता है।
ज्ञात रहे कि अमरीका की ओर से परमाणु समझौते से एक पक्षीय रूप से निकल जाने के ठीक एक वर्ष के बाद ईरान ने 8 मई 2019 को घोषणा की थी कि जेसीपीओए के 26वें तथा 36वें अनुच्छेद के आधार पर वह अपनी कुछ प्रतिबद्धताओं को रोक रहा है। यह काम तेहरान ने उस समय किया जब उसने देखा कि ट्रम्प की ओर से परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप से निकल जाने के बाद उसकी क्षतिपूर्ति के लिए यूरोप ने जो वादे किये थे वे सब के सब अनुपयोगी सिद्ध हुए। ईरान ने परमाणु समझौते में बच जाने वाले पक्षों को 60 दिन का समय दिया है कि वे इस दौरान अपने वादों को पूरा करें अन्यथा तेहरान, जेसीपीओए से संबन्धित अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करना आरंभ कर देगा।