ईरान ने संवर्धित यूरेनियम का स्तर किया 4.5 प्रतशित, आईएईए ने की पुष्टि
(last modified Tue, 09 Jul 2019 05:07:48 GMT )
Jul ०९, २०१९ १०:३७ Asia/Kolkata
  • ईरान ने संवर्धित यूरेनियम का स्तर किया 4.5 प्रतशित, आईएईए ने की पुष्टि

यूकियो अमानो ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान ने संवर्धित यूरेनियम का स्तर 4.5 प्रतशित कर दिया है।

अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के महानिदेशक ने घोषणा की है कि एजेन्सी के विशेषज्ञों के अनुसार ईरान ने संवर्धित यूरेनियम का स्तर 4.5 प्रतशित कर दिया है।  इससे पहले ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रवक्ता ने घोषणा की थी कि संवर्धित यूरेनियम के ग्रेड को 3.67 प्रतिशत से बढ़ाकर लगभग 4.5 प्रतिशत कर दिया गया है।  इसी बीच वियेना में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ने बताया है कि आईएईए की रिपोर्ट के अनुसार एजेन्सी ने कल ईरान से इस बारे में जानकारी हासिल की थी।

उल्लेखनीय है कि यूरोपीय देशों को दी गई 60 दिनों की समय अवधि के समाप्त हो जाने पर ईरान ने परमाणु समझौते के अनुच्छेद 26 और 36 के अनुसार अपनी परमाणु प्रतिबद्धताओं को कम करने की घोषणा करते हुए बताया था कि वह अब यूरेनियम संवर्धन को 3.67 प्रतिशत से अधिक करने जा रहा है।  

टैग्स