ईरानी विदेश मंत्री ज़रीफ़ न्यूयॉर्क रवाना
(last modified Sat, 13 Jul 2019 14:55:36 GMT )
Jul १३, २०१९ २०:२५ Asia/Kolkata
  • ईरानी विदेश मंत्री ज़रीफ़ न्यूयॉर्क रवाना

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क की यात्रा पर शनिवार को रवाना हो गए।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ शनिवार को अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क में आयोजित होने जा रही संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक और सामाजिक परिषद की उच्च-स्तरीय अधिकारियों की वार्षिक बैठक में भाग लेने अमेरिका की यात्रा पर गए हैं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने बताया कि मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ अपनी न्यूयॉर्क की यात्रा के बाद वेनेज़ोएला में आयोजित होने जा रही गुट निरपेक्ष आंदोलन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वेनेज़ोएला की यात्रा पर जाएंगे। ईरानी विदेश मंत्री अपनी वेनेज़ोएला यात्रा के दौरान इस देश के विदेश मंत्री से विशेष भेंटवार्ता करेंगे और दोनों देशों के द्विपक्षीय मामलों पर विचारों का अदान-प्रदान करेंगे।

ईरान के विदेश मंत्री अपनी वेनेज़ोएला यात्रा के बाद द्विपक्षीय वार्ता के लिए निकारगोवे और बोलिविया की भी यात्रा पर जाएंगे। (RZ)