जापान की यात्रा पर विदेशमंत्री, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
ईरान और जापान के विदेशमंत्रियों ने द्विपक्षीय मुद्दों, हालिया परिवर्तनों तथा परमाणु समझौते के क्रियान्वयन के बारे में कूटनयिक गतिविधियों, मध्यपूर्व में फ़ार्स की खाड़ी के हालात सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ जापान के दौरे पर हैं, उन्होंने मंगलवार को जापान के तटवर्ती शहर योकोहामा में इस देश के विदेशमंत्री कोनो तारू से विचार विमर्श किया।
विदेशमंत्री ने जापान यात्रा से पहले चीन की यात्रा की और वहां उन्होंने चीन के विदेशमंत्री से महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया था।
ईरान और चीन के विदेशमंत्रियों ने द्विपक्षीय मुद्दों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श किया था। (AK)