रूस ने ईरान के तीसरे क़दम का समर्थन किया, कहा ईरान परमाणु अप्रसार की पूरी तरह पाबंदी कर रहा है
(last modified Tue, 10 Sep 2019 04:31:02 GMT )
Sep १०, २०१९ १०:०१ Asia/Kolkata
  • रूस ने ईरान के तीसरे क़दम का समर्थन किया, कहा ईरान परमाणु अप्रसार की पूरी तरह पाबंदी कर रहा है

रूस ने ईरान के तीसरे क़दम का समर्थन करते हुए कहा है कि ईरान का ताज़ा क़दम किसी भी तरह ख़तरनाक नहीं है।

स्पुतनिक न्यूज़ के मुताबिक़, रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उसने कहा है कि ईरान में सेन्ट्रीफ़्यूज मशीनों के क्षेत्र में शोध और विकास की प्रक्रिया के फिर से शुरु होने से, किसी भी स्थिति में परमाणु हथियार का ख़तरा नहीं है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में साफ़ तौर पर कहा हैः "परमाणु अप्रसार की दृष्टि से, ईरान की ओर से सेन्ट्रीफ़्यूज मशीन के क्षेत्र में शोध व विकास का फिर से शुरु होना, किसी के लिए भी ख़तरा नहीं है। अहम बात यह है कि ये सभी काम ईरानी विशेषज्ञ अंजाम दे रहे हैं, जिन पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी है। इस बारे में एक रिपोर्ट भी एजेंसी के निदेशक मंडल को पेश हो चुकी है। ईरान के शोध कार्यक्रम के अघोषित दिशा की ओर बढ़ने का ख़तरा नहीं है। ईरान परमाणु अप्रसार की पूरी तरह पाबंदी कर रहा है, सेफ़गार्ड समझौते पर अमल कर रहा है और पूरक प्रोटोकॉल को भी लागू कर रहा है।"

ग़ौरतलब है कि परमाणु समझौते जेसीपीओए के तहत योरोप की ओर से प्रतिबद्धताओं पर अमल न होने के बाद, ईरान ने राष्ट्रपति रूहानी की घोषणा के साथ, इस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करने का तीसरा चरण शुरु किया, जिस पर योरोपीय देशों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई तो अमरीका और ज़ायोनी शासन ने ईरान के इस क़दम के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार की कोशिश की।(MAQ/N)

टैग्स